बिहार में प्रथम चरण के मतदान में बंपर वोटिंग. पिछले 25 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा.

आज बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 121 सीटों पर बंपर मतदान हुआ जो पिछले 25 वर्षों के मतदान प्रतिशत को फान गया.
आज सुबह सात बजे से वोटिंग प्रारंभ हुई जो शाम को 6 बजे तक चली.
मुजफ्फरपुर 94 की सीट की अगर बात हो,तो शहर के लगभग सभी बूथों पर कोई भी बूथ ऐसा नहीं था,जहां मतदाताओं की भीड़ देखी गई सिवाय 30-35 ऐसे बूथ जहां मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है.
सादपुरा, चंदवारा, ब्रह्मपुरा और माड़ीपुर ये ऐसे इलाके हैं जहां मुस्लिम वोटरों की संख्या बहुत अधिक है.
कांटी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी को थोड़ी बढ़त है. अगर सरकार की दस हजार वाली रेवड़ी प्रभाव में आती है तो यह सीट NDA को साफ मिलता हुआ नज़र आता है.
पारू विधानसभा क्षेत्र में जीत हार का अंतर बहुत कम होने वाला है.यदि यहां भी दस हजार रुपए की करामात दिखी,तो यहां भी NDA प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.
साहेबगंज से भाजपा के उम्मीदवार और मंत्री को बढ़त प्राप्त है. दस हजारी फैक्टर यदि यहां भी काम कर गया तो यहां से भाजपा अधिक वोटों से जीत दर्ज कर सकती है.
बरूराज विधानसभा सीट पर भी महागठबंधन और NDA में आमने सामने की लड़ाई है.
मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से NDA के प्रत्याशी की जीत की संभावना प्रबल है. उसी तरह गायघाट,औराई,बोचहा और कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में आमने सामने की लड़ाई है. यदि इन क्षेत्रों में भी दस हजारी फैक्टर काम कर गया तो,NDA इन सभी सीटों पर अपनी जीत दर्ज करवा सकती है।
बंपर वोटिंग के सिर्फ दो मतलब हो सकते है. पहला कि दस हजारी फैक्टर को लोगों , ख़ासकर महिलाओं ने पसंद किया और NDA को भरपूर वोट किया. दूसरा यह कि लोगों ने सरकार बदलने के लिए इतना बंपर वोटिंग किया.
मुजफ्फरपुर जिले के सभी ग्यारह विधानसभा क्षेत्र में से सिर्फ़ शहरी क्षेत्र ही ऐसा है,जहां से कोई चमत्कार ही भाजपा उम्मीदवार को जीत दिला सकती है।
Election News Desk : GTNews18 : Gobarsahi Times



