गायघाट के टिकट पर मुख्यमंत्री ख़ुद लगाएंगे मुहर

पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के NDA कार्यकर्ता बैठक में परस्पर दो प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच जमकर बहसबाजी,गाली गलौज और कुर्सियों से एक दूसरे पर प्रहार से अफरातफरी की जानकारी जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिली है,तब से वे दोनों पक्ष से नाखुश दिख रहे हैं.
विदित हो कि पिछले चुनाव में वैशाली के लोजपा रामबिलास के सांसद और जदयू के विधानपार्षद की पुत्री लोजपा रामबिलास के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं,जो हार गईं. इसबार पुनः लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं.
दूसरी तरफ गायघाट से कई बार राजद से विधायक रहे महेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. इन्हीं दोनों के बीच पिछले दिन भयंकर टसल देखी गई। मंच पर पर्व मंत्री और मुख्यमंत्री के नजदीकी श्याम रजक भी उपस्थित थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को उस दिन की घटना की जानकारी श्याम रजक ने ही दी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस घटना से इतने क्षुब्ध हैं कि गायघाट सीट के टिकट का फैसला ख़ुद करने का निर्णय लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संभव है, इसबार इन दोनों में से किसी को भी टिकट न मिले.
Marriage Biodata Maker
Create Your Perfect Hindi Marriage Biodata
Professional templates • Customizable themes • Instant PDF download