बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर/स्पेशल रिसीवर की बड़ी कार्रवाई

मुंबई/पुणे। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर/स्पेशल रिसीवर श्री एडवोकेट मनु त्रिपुरारी एवं श्री एडवोकेट अस्तित्व सिंह के नेतृत्व में की गई संयुक्त छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। टीम ने Royal Manucon Pvt. Ltd., Kumod Enterprises Pvt. Ltd. तथा Amrit Beverages के विभिन्न परिसरों पर व्यापक कार्रवाई करते हुए हज़ारों बोतलें नकली बिसलेरी की जब्त की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर फर्जी पैकिंग, स्टोरेज तथा वितरण की व्यवस्था पाई गई। कई यूनिटों में अवैध गतिविधियों की पुष्टि होने पर परिसर को मौके पर ही सील कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान दोनों अधिकारियों की टीम ने कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए घटना से जुड़े दस्तावेज़, मशीनरी और तैयार स्टॉक को भी सुरक्षित जब्त किया। छापे की इस कार्रवाई ने नकली पेयजल के अवैध कारोबार में लगी आपराधिक सिंडिकेट को करारा झटका दिया है।
सुरक्षा में ऑन-ड्यूटी ऑफिसर और कांस्टेबलों ने दिया सहयोग
पूरी कार्रवाई के दौरान एडवोकेट मनु त्रिपुरारी और एडवोकेट अस्तित्व सिंह को सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु इंचार्ज ऑन-ड्यूटी ऑफिसर एवं कांस्टेबलों की एक टीम ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। सुरक्षा टीम की उपस्थिति से छापेमारी शांतिपूर्वक, सुरक्षित और बिना किसी बाधा के संपन्न हो सकी।
मनु त्रिपुरारी और अस्तित्व सिंह की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में एडवोकेट मनु त्रिपुरारी और एडवोकेट अस्तित्व सिंह ने अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रभावी भूमिका निभाई। दोनों अधिकारियों ने हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुरूप दृढ़ता, निष्पक्षता और पेशेवर दक्षता के साथ छापेमारी अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। टीम की सतर्कता और तत्परता के कारण नकली बिसलेरी की चल रही बड़ी सप्लाई चेन का पर्दाफाश संभव हो सका।
स्थानीय सूत्रों और टीम सदस्यों के अनुसार, दोनों अधिकारियों के नेतृत्व, योजना और कड़े पर्यवेक्षण ने इस बड़ी जब्ती और कार्रवाई को शक के दायरे से बाहर रखते हुए पूरी तरह पारदर्शी बनाया।
इस कार्रवाई के बाद उपभोक्ताओं की सुरक्षा तथा ब्रांड की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने वाले अवैध व्यापारियों पर लगाम कसने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
Crime News Desk : GTNews18 : Gobarsahi Times

