
पिछले चौबीस घंटों में बिहार के तीन मंत्रियों से लाखों रूपए की रंगदारी मांगने की खबर ने एकबार फिर से तथाकथित सुशासन सरकार पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है.
पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता के पुत्र से मोबाइल फोन पर रंगदारी की मांग, भवन निर्माण कार्य मंत्री श्री जयंत राज से फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह बबलू से भी लाखों रुपए की रंगदारी की माँग और रुपए न दिए जाने की स्थिति में भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी.
पिछले छह महीने से बिहार में लूट,हत्या, बलात्कार के साथ साथ रंगदारी टैक्स का ग्राफ पिछले पांच वर्षों के सरकार के कार्यकाल में उच्चतम रहा है.
सवाल है कि ऐसी घटनाओं पर सरकार रोक क्यों नहीं लगाती या कानून व्यवस्था कायम करने में अब बिल्कुल अक्षम है? क्या अपराधियों के सामने सरकार ने सरेंडर कर दिया है?
Marriage Biodata Maker
Create Your Perfect Hindi Marriage Biodata
Professional templates • Customizable themes • Instant PDF download