बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम.

बिहार के प्रथम प्रथम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, महान स्वतंत्रता सेनानी, और आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार केसरी की जयंती आज कुढ़नी प्रखंड के रूप बसंत होटल में मनाई गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अवध ठाकुर ने किया, जबकि संचालन श्री सुनील कुमार ने की.
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति देखी गई और दर्जनों लोगों ने डॉ श्री कृष्ण सिंह (श्री बाबू) की विशेषताओं के बारे में अपने अपने विचार रखे.
बिहार अभी चुनाव विधानसभा चुनाव के दौड़ से गुजर रहा है. राजनीतिक पार्टियां तभी किसी महापुरुष को याद करती है जब महापुरुषों के नाम का लाभ इन्हें मिलता हो.
पिछले दिनों कुढ़नी के वर्तमान विधायक और मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को भाजपा से टिकट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
क्षेत्र की जनता में इनके प्रति काफी नाराज़गी देखी गई. इनपर भ्रष्टाचारी,जातिवादी और सवर्ण विरोधी होने के भी आरोप लगे.
भाजपा से इनका टिकट कटने की बात भी जोरों से चली.
बाबजूद अंततः केदार प्रसाद गुप्ता ने कुढ़नी से भाजपा का सिम्बोल लेने में कामयाबी हासिल की.
सूत्रों की माने तो श्री गुप्ता को दिलीप जायसवाल और संजय जायसवाल का परोक्ष रूप से आशीर्वाद प्राप्त था.
आज डॉ श्री कृष्ण सिंह जी जयंती पर आहूत बैठक में एक बात जो सबसे चौंकाने वाली थी ,वह है कि वर्तमान विधायक और मंत्री के विरोध में बसपा के उम्मीदवार डॉ विजयेश कुमार को वोट देने का निर्णय लिया गया. यह बात समझ से पड़े है कि सवर्ण जातियां बसपा का वोटर कभी नहीं रही, खासकर बिहार में.
बाबजूद बसपा के उम्मीदवार को समर्थन देने की बात निश्चित रूप से एक नए समीकरण की नींव का इशारा करती है.
डॉ विजयेश कुमार भूमिहार ब्राह्मण समाज से आते हैं. प्रबंधन विषय में इन्होंने डॉक्टरेट की उपाधि ली और विदेश के कई विश्विद्यालय में ये प्रबंधन के व्याख्याता रहे.
इन्होंने कुछ ही महीने पहले चीन में एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी से व्याख्याता के पद से इस्तीफ़ा देकर राजनीति में आने का निर्णय लिया.
सवाल यह भी उठ रहा है कि लोग अब उम्मीदवारों की योग्यता की तरफ आकर्षित हो रहे हैं क्या?
कुढ़नी का चुनाव आगत 6 नवंबर को है और इस बीच तरह तरह के जातिगत समीकरणों के निर्माण की खबरें मिलती रहेगी।
आज की बैठक से यह प्रतीत हुआ कि कुढ़नी में भूमिहार ब्राह्मण समाज का झुकाव डॉ विजयेश कुमार की तरफ़ अवश्य है.
बैठक में पुरुषोत्तमपुर के पूर्व मुखिया श्री कृष्ण कुमार सिंह, राजेश्वर तिवारी, मुकेश कुमार ठाकुर, राजेन्द्र चौधरी, आमोद कुमार, सुनील कुमार, विनीत कुमार, सुबोध कुमार मिश्रा, टुनटुन चौधरी, प्रभास कुमार, अजय कुमार, आशुतोष कुमार, विश्वनाथ प्रसाद शाही, रजनीश शाही, रविन्द्र सिंह, रत्नेश सिंह, मनोज कुमार दुबे, प्रिंस मिश्रा, अभिषेक ओझा, आशुतोष चंद्र के अलावे सैकड़ों लोगों ने डॉ श्री कृष्ण सिंह जी 138 जयंती पर उन्हें याद किया और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Gobarsahi Times GTNews18 - Cultural News Desk



