Big Breaking : बिहार के सबसे हॉट सीटों में से एक मुजफ्फरपुर 94 से भाजपा के प्रत्याशी होंगे रंजन कुमार

सूत्रों के मुताबिक अभी अभी इसकी घोषणा की गई और आधिकारिक लिस्ट सार्वजनिक कर दिया गया.
पिछले एक सप्ताह से इस सीट पर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.
दोनों प्रबल दावेदार का दावा था कि ये सीट उन्हें ही मिलने जा रही है.
सूत्रों के अनुसार श्री रंजन कुमार को अमित शाह का आशीर्वाद प्राप्त था.
दूसरे दावेदार श्री सुरेश कुमार शर्मा के लिए जदयू के केंद्रीय मंत्री विटो लगाए हुए थे, परंतु अमित शाह के आगे उनका नहीं चला.
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने श्री रंजन कुमार को साल भर पहले ही चुनाव की तैयारी करने की बात कह दी थी.
लोग इसे इस नज़र से भी देख रहे हैं कि अमित शाह ने नित्यानंद राय की पैरवी पर ही रंजन कुमार के नाम पर अपनी सहमति दी।
Election News Desk: GTNews18 - Gobarsahi Times
Marriage Biodata Maker
Create Your Perfect Hindi Marriage Biodata
Professional templates • Customizable themes • Instant PDF download



