दोनों गठबंधन में सीटों के बंटवारे में बनी रजामंदी, सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी

सूत्रों से अभी अभी जानकारी मिल रही है कि काफी जद्दोजेहद के बाद आख़िर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दोनों प्रमुख गठबन्धन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और इंडी गठबंधन ने सीटों के बंटवारे को आख़िरी रूप दे दी है।
सूत्र के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA में सीटों के बंटवारे पर जो सहमति बनी है वह इस प्रकार है...
JDU - 102 , BJP - 101, LJP- 27, HAM- 07 और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी 06 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान कल अमित शाह से अपनी मां के लिए राज्यसभा की एक सीट की मांग करेंगे,जो मान भी लिया जा सकता है. उसी प्रकार उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी को विधान परिषद की एक सीट और उपेन्द्र कुशवाहा को मंत्रीमंडल में जगह मिल सकता है।
दूसरी तरफ इंडी गठबंधन की यदि चर्चा करें तो..
RJD- 130, CONG- 58, VIP- 15, LEFT- 35, पारस गुट- 03, तथा जम्म- 02 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए राजी हो गई है।
सूत्रों की मानें तो दोनों गठबन्धन के सीटों के बंटवारे का यह लिस्ट लगभग फ़ाइनल है. बाबजूद अंतिम समय में दो चार सीटों का हेर फेर हो सकता है. दोनों गठबंधन अब उम्मीदवार के नामों को अंतिम रूप देने में लगे हैं.
Election News Desk : Gobarsahi Times - GTNews18
Marriage Biodata Maker
Create Your Perfect Hindi Marriage Biodata
Professional templates • Customizable themes • Instant PDF download



