
चिराग़ पासवान का सीटों की मांगों का हठ इन दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का सिर दर्द बना हुआ है.
पूरे NDA गठबंधन में एक अजब सी बेचैनी का आलम है.
भाजपा ने एक ऐसी चाय को अपने मुंह में डाला है जो न इससे उगला जा रहा है और न ही पिया जा रहा.
सूत्रों के अनुसार पिछले तीन दिनों से धर्मेंद्र प्रधान चिराग पासवान से लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं, परंतु चिराग़ पासवान उनसे दूरी बनाए हुए हैं.
चालीस से ऊपर सीटों की लगातार मांग ने भाजपा को मानसिक रूप से नाक में दम कर रखा है.
यद्यपि भाजपा के अंदरूनी सूत्रों की मानें,तो चिराग़ को मनाने के लिए अमित शाह और नरेंद्र मोदी जैसे ब्रह्मास्त्र तरकश में मौजूद हैं.
कल से खबरें आ रही है कि चिराग पासवान और प्रशांत किशोर के जनसुराज के बीच गठबंधन की बातें चल रही है. मतलब चिराग़ पासवान का आत्मकेंद्रित राजनीति इस कदर उनके दिमाग़ पर हावी हैं कि जिस भाजपा ने उनके लिए क्या नहीं किया, इसकी परवाह भी उन्हें नहीं रही. पर राजनीति में कौन किसका परवाह करता है?
दूसरी तरफ़ इंडी गठबंधन में मुकेश सहनी की भूमिका भी कुछ ऐसी ही है. मुकेश सहनी भी लगातार इंडी गठबंधन को ब्लैकमेल करते आ रहे हैं. इन्हें तीस विधानसभा सीट और डिप्टी सीएम की कुर्सी से कम कुछ मंजूर नहीं.
आज पटना में दोपहर बाद NDA के घटक दलों की एक बैठक और होने जा रही है.संभव है सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने में इससे कुछ मदद मिले.
पर यदि चिराग पासवान अपने ज़िद पर कायम रहे,तो NDA के लिए ये परेशानी का सबब अवश्य है।
Election News Desk : Gobarsahi Times - GTNews18
Marriage Biodata Maker
Create Your Perfect Hindi Marriage Biodata
Professional templates • Customizable themes • Instant PDF download



