
मुजफ्फरपुर 94 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अन्य दावेदारों में से एक नाम इन दिनों बहुत तेजी से उभरकर सामने आ रहा है.
श्री अमिताभ कुमार,जिनकी शैक्षणिक योग्यता M A (English) के साथ L L B भी हैं.
1990 से अभी तक 35 वर्ष से ये भाजपा से जुड़े रहे. एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी के रूप में मंडल, जिला और प्रदेश स्तर तक पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ में सेवा देते रहे हैं.साथ में संघ के धर्म जागरण समन्वय विभाग से जुड़े रहे.
तत्काल में श्री अमिताभ कुमार मुजफ्फरपुर 94 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा चुनाव प्रभारी हैं.
इनके पिता स्वर्गीय प्रो0 राम नरेश सिंह बिहार विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर रहे. जे पी आंदोलन में इन्होंने जोर शोर से भाग लिया. यही कारण था 1980 के तत्कालीन जनता पार्टी ने इन्हें बेगूसराय से विधानसभा का टिकट दिया और ये चुनाव लड़े.
अमिताभ कुमार न सिर्फ़ मृदुभाषी और व्यवहारिक हैं, बल्कि ये अपनी राजनीति में अपनी प्राप्त हुई शिक्षा का भरपूर इस्तेमाल करते हैं.
किसी प्रश्न का उत्तर बेबाकी से देते हैं, जिसमें उश्रृंखला नहीं होती.
अपने विरोधी पार्टी या उनके कार्यकर्ताओं का विरोध ये सभ्य और लोकतान्त्रिक तरीके से करते हैं.
बातचीत के क्रम में इन्होंने कहा कि वे राष्ट्र की चिंता पहले करते हैं, फिर बाद में लोगों की और अंत में अपनी.
शहर की समस्याओं से ये भली भांति अवगत हैं. सभी 49 वार्डों और इनसे सटे हुए गांव - पंचायत जो शहरी क्षेत्र में आते हैं, की भौगोलिक स्थिति और समस्याओं से पूर्णतया अवगत हैं.
जब से पार्टी ने इन्हें विधानसभा प्रभारी बनाया है,तब से लगातार क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर मीटिंग कर जनता से जुड़कर NDA सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम कर रहे हैं.
भाजपा के टिकट दावेदारों में इन दिनों श्री अमिताभ कुमार का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है.
जातिगत समीकरण में मुजफ्फरपुर जिले का यह शहरी क्षेत्र भूमिहार ब्राह्मण के कोटे में रहता आया है.
इस हिसाब से सिर्फ भाजपा में इस जाति से लगभग सात से आठ उम्मीदवार अपने अपने टिकट की दावेदारी ठोके हुए हैं, जिनमें तीन महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
अमिताभ कुमार भी भूमिहार ब्राह्मण जाति से आते हैं.
सूत्रों की जानकारी के अनुसार यदि भाजपा ने इसबार भी किसी भूमिहार ब्राह्मण को ही टिकट देने का निर्णय लिया तो अमिताभ कुमार की दावेदारी प्रथम तीन उम्मीदवारों में अवश्य नज़र आती है।
Patns News Desk : Gobarsahi Times - GTNews18