
महागठबंधन के लिए आज का दिन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा, प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम की कुर्सी देने की घोषणा करने से साफ़ इंकार कर दिया है.
सर्वविदित है कि मुकेश सहनी को सैद्धांतिक तौर पर न तो NDA से परहेज है और न ही महागठबंधन से.
इन दोनों गठबंधन इनकी दो अलग अलग मांग है. महागठबंधन से चाहते हैं कि वह उन्हें डिप्टी सीएम की कुर्सी की घोषणा करे, जबकि NDA से चाहते हैं कि चुनाव की घोषणा होने से पूर्व निषाद समाज के लिए आरक्षण की घोषणा करे.
तेजस्वी ने कांग्रेस के दबाव पर डिप्टी सीएम की कुर्सी देने से साफ़ इंकार कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक मुकेश सहनी ने गृह मंत्री अमित शाह से संपर्क कर मिलने का समय मांगा है.
प्रबल संभावना है कि गृह मंत्री इस मौके का लाभ उठाने से नहीं चुकेंगे और अगले चौबीस घंटे के अंदर ही मुकेश सहनी को दिल्ली बुलाकर इस ज्वलंत और गंभीर राजनीतिक परिस्थिति को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक मुकेश सहनी सीटों की संख्या के पीछे नहीं अड़े हैं.
उन्हें या तो डिप्टी सीएम की कुर्सी चाहिए या फिर अपने निषाद समाज के लिए आरक्षण.
देखना शेष है कि मुकेश सहनी की मांग को महागठबंधन मानती है या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन??
Source: Gobarsahi Times - GTNews18 Election Desk
Marriage Biodata Maker
Create Your Perfect Hindi Marriage Biodata
Professional templates • Customizable themes • Instant PDF download