मुजफ्फरपुर के अखरघाट रोड में डिवाइडर पर चढ़ी Swift Dezire कार

हमारे शहर के न्यूज संवाददाता कृष्ण कुमार ने अभी अभी जानकारी दी है कि मुजफ्फरपुर स्थित अखाड़ाघाट रोड, टॉवर चौक के पास एक swift dezire कार डिवाइडर से टकराकर उसके ऊपर ही चढ़ गई।
ग़ौरतलब बात यह है कि ड्राइवर बिना किसी नशापान के गाड़ी चला रहा था। इस रोड में आए दिन ही ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं ,जिसका कारण रोड के संकरे होने एवं अनियमित वाहनों का रोड किनारे लगे होना बताया जाता है।
ज्ञात हो कि कल शाम में इसी रोड में। सरैयागंज इलाके में पटाखे चलने के कारण एक बिल्डिंग में आग भी लग गई थी। शहर के यह सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है और यहां ट्रैफिक पुलिस और अन्य प्रशासनिक कर्मियों की उपस्थिति नदारद है।
City News Desk - GTNews18 : Gobarsahi Times
Marriage Biodata Maker
Create Your Perfect Hindi Marriage Biodata
Professional templates • Customizable themes • Instant PDF download



