
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज NDA ने 243 सीटों पर सभी दलों की अलग अलग संख्या की घोषणा कर दी.
अभी अभी भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
श्री प्रधान ने NDA के सीटों बंटवारे का जो फार्मूला पेस किया वह इस तरह है..
भाजपा- 101
जेडीयू - 101
लोजपा - 29
हम - 06
और उपेन्द्र कुशवाहा - 06
वर्षों से बड़े भाई की भूमिका में रह रहे जेडीयू आज बड़ा भाई न रहा.
अब भाजपा और जेडीयू दोनों बराबर के पार्टनर हैं.
सीटों के बंटवारे में यदि सबसे अधिक किसी को फायदा हुआ तो वो हैं चिराग़ पासवान. प्रारम्भ में चिराग़ को 20 सीट दिए जाने की ही चर्चा थी.
आज सुबह तक ख़बर मिल रही थी कि चिराग पासवान को अधिक से अधिक 27 सीटें मिल सकती है. पर चिराग़ की प्रेशर पॉलिटिक्स कारगर साबित हुई और भाजपा को चिराग़ पासवान की शर्तों पर झुकना पड़ा.
जीतन राम मांझी की हम पार्टी और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी को महज 6- 6 सीट पर राजी होने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सीट बंटवारे के बाद अब समस्या ये भी आने वाली है कि किस सीट से कौन पार्टी लड़ेगी? इस बिंदु पर भी अंत अंत तक तकरार बने रहने की आशंका जताई जा रही है.
Election News Desk - Gobarsahi News : GTNews18
Marriage Biodata Maker
Create Your Perfect Hindi Marriage Biodata
Professional templates • Customizable themes • Instant PDF download



