
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिराग पासवान ने भाजपा को बैक फूट पर धकेलते हुए अपनी वो सारी मांगें पूरी करने के लिए मजबूर कर दिया है.
एक तरह से चिराग के आगे भाजपा ने लगभग सरेंडर करते हुए अपनी जीती हुई पांच सीटों को चिराग पासवान की पार्टी को देने का फैसला कर लिया है.
चिराग़ पासवान ने इन पांचों सीटों से अपने उम्मीदवार के नाम तय भी कर दिए हैं जिनमें..
गोविंदगंज सीट से राजू तिवारी,
लालगंज से संजय सिंह,
चकाई से चंदन सिंह,
ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय तथा
सिकंदरा से सौरभ रविदास का नाम शामिल है.
सूत्रों के मुताबिक एक बिंदु पर अभी पेंच फंसा हुआ है और वो है कि भाजपा चिराग पासवान को विधान परिषद का एक सीट देना चाहती है, जबकि चिराग पासवान अपनी माँ के लिए राज्यसभा का सीट चाहते हैं।
वक्त की नज़ाकत को देखते हुए भाजपा और जदयू ने मिलकर सहमति बनाई है कि आगत चुनाव में किसी भी प्रकार के अनहोनी से बचने के लिए अपने साथ के छोटे दलों तबज्जो देना ही श्रेयकर है.
इस स्थिति में भाजपा और जदयू मिलकर अपने सीटों में से कुछ कुछ सीट अपने सहयोगी दलों को देने पर सहमत हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक चिराग़ पासवान की पार्टी को 33 सीट मिलना लगभग तय है।
Source: Gobarsahi Times - GTNews18 Election Desk
Marriage Biodata Maker
Create Your Perfect Hindi Marriage Biodata
Professional templates • Customizable themes • Instant PDF download