
आखिरकार पवन सिंह से नाराज़ चल रहे उपेंद्र कुशवाहा मान ही गए लगता है. भाजपा में आने को आतुर पवन सिंह के सामने एक बैरियर था, जिसे पार करना बहुत कठिन था. वजह था कि उपेंद्र कुशवाहा ने साफ़ - साफ़ शब्दों में ऐलान किया था कि किसी भी हालत में पवन सिंह को NDA में शामिल नहीं होने दिया जायेगा.
दरअसल चुनाव के वक्त भाजपा उपेन्द्र कुशवाहा से कोई अनबन नहीं करना चाहती थी और भाजपा चाहती भी थी कि पवन सिंह को अपने दल में शामिल किया जाए.
प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले एक सप्ताह से भाजपा खेमें में इस बात पर गहन विचार हो रहा था कि उपेंद्र कुशवाहा को समझाने के लिए माध्यम कौन बन सकता है? अंत में बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े का नाम सामने आया, जिनसे उपेन्द्र कुशवाहा की अच्छी बनती है। तावड़े आज सुबह पवन सिंह के साथ दिल्ली से आए और सीधे पहुंच गए उपेन्द्र कुशवाहा के घर.
प्राप्त सूचना के अनुसार पवन सिंह ने श्री कुशवाहा को चादर ओढ़ाकर सम्मान किया और गले लगाया. सूत्र बताते हैं कि एक बंद कमरे में पवन सिंह उपेन्द्र कुशवाहा से मिले और उनसे माफ़ी मांगी. कयास लगाए जा रहे हैं दो से तीन दिनों में ही पवन सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। आने वाला समय बताएगा कि सिर्फ तन ही मिला या मन भी?
Marriage Biodata Maker
Create Your Perfect Hindi Marriage Biodata
Professional templates • Customizable themes • Instant PDF download