जेडीयू विधायक डॉ संजीव राजद में हो सकते हैं शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनतादल यूनाईटेड के परवत्ता विधानसभा के विधायक डॉ संजीव कुमार आगामी 3 अक्टूबर को राजद की सदस्यता ले सकते हैं.
डॉ संजीव जेडीयू यू के प्रखर विधायक रहे हैं जो क्षेत्र की समस्याओं को समय समय पर विधानसभा में उठाते रहे हैं. जातिगत दृष्टिकोण से डॉ संजीव भूमिहार ब्राह्मण समाज से आते हैं. पिछले एक वर्ष से डॉ संजीव बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न, स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयर पोर्ट करने के अलावे EWS में विषमता को दूर करने तथा बिहार के जातिगत जनगणना में से भूमिहार ब्राह्मण का नाम विलुप्त की साज़िश जैसे मुद्दों पर
भी सरकार को घेरते नज़र आए हैं.
उक्त मुद्दों को सार्वजनिक मंच से उठाने की वजह से ही डॉ संजीव जेडीयू के कुछ शीर्षस्थ नेता की नजरों पर चढ़ गए थे.
पिछले कुछ महीने पहले ही इन्होंने पटना में एक विशाल जातिगत रैली की थी, जिसमें पूरे बिहार से दस हजार से भी ऊपर भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोग जुटे थे.
इस जातिगत मीटिंग के बाद तो जेडीयू से उनकी दूरी और अधिक बढ़ गई और आज अपनी पार्टी में इतने असहज हो गए कि इन्होंने एक ऐसी पार्टी का दामन थामने का फैसला कर लिया है,जिस पार्टी को इनके अपने ही समाज के लोग दुश्मन मानते आए हैं. देखना शेष है कि राजद ज्वाइन करने के बाद क्या इनकी मांगें पूरी कर दी जायेगी या यूं ही राजनीतिक पाला बदलकर पुनः विधायक बनने की कवायत तो नहीं है?
Marriage Biodata Maker
Create Your Perfect Hindi Marriage Biodata
Professional templates • Customizable themes • Instant PDF download