छत्तीसगढ़ में माओवादी हिंसा के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। धमतरी जिले में शुक्रवार को 9 खूंखार नक्सलियों ने पुलिस प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों पर सरकार ने कुल 47 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। खास बात यह है कि हथियार डालने वालों में 7 महिला नक्सली शामिल हैं, जो संगठन में अहम जिम्मेदारियां संभाल रही थीं।इन सभी नक्सलियों ने रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) अमरेश मिश्रा और धमतरी के पुलिस अधीक्षक (SP) सूरज सिंह परिहार के समक्ष सरेंडर किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये नक्सली माओवादी विचारधारा के खोखलेपन और जंगल की कठिन जिंदगी से त्रस्त हो चुके थे। साथ ही, वे छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और विकास कार्यों से काफी प्रभावित थे, जिसके चलते उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।आत्मसमर्पण के दौरान इन माओवादियों ने सुरक्षाबलों को अपने हथियार भी सौंपे। पुलिस के अनुसार, इन कैडरों के सरेंडर करने से इलाके में नक्सली नेटवर्क को गहरा धक्का लगा है और संगठन की कमर टूट गई है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सरेंडर करने वाले सभी लोगों को पुनर्वास नीति के तहत हर संभव मदद और सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।